बाइबल में उल्लिखित २२ पद जो

विश्वव्यापी मिलाप के विषय में बताते हैं

नीचे उन पदों के विवरण दिये गये हैं जिनमें विश्वव्यापी मिलाप के विषय में या तो स्पष्ट उल्लेख किया गया है या जिनमें इस बात का संकेत किया गया है। यह शिक्षा यह बताती है कि सम्पूर्ण मानव जाति अन्त में परमेश्वर के साथ मिलाप में आयेंगे और कोई भी युगानुयुग की पिडा के दण्ड में नहीं रहेगा।

करीब करीब ये सभी पद पूर्णता सूचक शब्दों जैसे सभी, हरेक या विश्व से भरे हैं।

क्रिपया ऐसे शब्दों पर विशेष ध्यान दें जिन्हें पीले रंग से चिन्हीत किया गया है, क्योंकि मेरा विश्वास है कि ये अपरीवर्तनीय हैं।


भजन २२: २७: पृथ्वी केसब सब दूर दूर देशों के लोग उसको स्मरण करेंगे और उसकी ओर फिरेंगे; और जाति जाति के सब कुल तेरे साम्हने दण्डवत करेंगे। सब, सिर्फ कुछ गिने चुने नहीं।

दानिय्येल ७: १४: तब उसको ऐसी प्रभुता, महिमा और राज्य दिया गया, कि देश-देश और जाति-जाति के लोग और भिन्न-भिन्न भाषा बालने वाले सब उसके आधीन हों; उसकी प्रभुता सदा तक अटल, और उसका राज्य अविनाशी ठहरा।

लूका ३: ६: और हर प्राणी परमेश्वर के उद्धार को देखेगा। क्या हर प्राणी का मतलब हर प्राणी है?

लूका १९: १०: क्योंकि मनुष्य का पुत्र खोए हुओं को ढूंढ़ने और उन का उद्धार करने आया है। क्या उनका मिसन सफल रहा?

यूहन्ना १: २९: देखो, यह परमेश्वर का मेम्ना है, जो जगत के पाप उठा ले जाता है। पूरे जगत का या इसके छोटे से भाग का?

यूहन्ना ३: १७: परमेश्वर ने अपने पुत्र को जगत में इसलिये नहीं भेजा, कि जगत पर दंड की आज्ञा दे परन्तु इसलिये कि जगत उसके द्वारा उद्धार पाए। जगत का कितना भाग?

यूहन्ना ४: ४२: और जानते हैं कि यही सचमुच में जगत का उद्धारकर्ता है।. सम्पूर्ण जगत या इसका छोटा हिस्सा?

यूहन्ना १२: ३२: और मैं यदि पृथ्वी पर से ऊंचे पर चढ़ाया जाऊंगा, तो सब को अपने पास खीचूंगा।

परेरित ३: २०–२१: अवश्य है कि वह स्वर्ग में उस समय तक रहे जब तक कि वह सब बातों का सुधार न कर ले जिस की चर्चा परमेश्वर ने अपने पवित्र भविष्यद्वक्ताओं के मुख से की है।

रोमियों ५: १८: इसलिये जैसा एक अपराध सब मनुष्यों के लिये दण्ड की आज्ञा का कारण हुआ, वैसा ही एक धर्म का काम भी सब मनुष्यों के लिये जीवन के निमित धर्मी ठहराए जाने का कारण हुआ। A strong statement of universal reconciliation.

रोमियों ११: ३२: क्योंकि परमेश्वर ने सब को आज्ञा न मानने के कारण बन्द कर रखा ताकि वह सब पर दया करे।. क्या बहुसंख्यक मानव जाति को छोडकर बाकी सब?

रोमियों ११: ३६: क्योंकि उस की ओर से, और उसी के द्वारा, और उसी के लिये सब कुछ है: उस की महिमा युगानुयुग होती रहे: आमीन।. सम्पूर्ण मानव जाति समावेश हैं कि नहीं?

१ कुरिन्थियों १५: २२: और जैसे आदम में सब मरते हैं, वैसा ही मसीह में सब जिलाए जाएंगे।

१ कुरिन्थियों १५: २८: और जब सब कुछ उसके आधीन हो जाएगा, तो पुत्र आप भी उसके आधीन हो जाएगा जिसने सब कुछ उसके आधीन कर दिया; ताकि सब में परमेश्वर ही सब कुछ हो।.

इफिसियों १: १०: कि समयों के पूरे होने का ऐसा प्रबन्ध हो कि जो कुछ स्वर्ग में है, और जो कुछ पृथ्वी पर है, सब कुछ वह मसीह में एकत्र करे।

फिलिप्पियों २: १०–११: कि जो स्वर्ग में और पृथ्वी पर और जो पृथ्वी के नीचे है; वे सब यीशु के नाम पर घुटना टेकें। और परमेश्वर पिता की महिमा के लिये हर एक जीभ अंगीकार कर ले कि यीशु मसीह ही प्रभु है।

कुलुस्सियों १: १९-२०: क्योंकि पिता की प्रसन्नता इसी में है कि उस में सारी परिपूर्णता वास करे। और उसके क्रूस पर बहे हुए लोहू के द्वारा मेल मिलाप कर के, सब वस्तुओं का उसी के द्वारा से अपने साथ मेल कर ले चाहे वे पृथ्वी पर की हों, चाहे स्वर्ग में की। विश्वव्यापी मिलाप से सम्बन्धित एक और विस्त्रित विवरण (कुलुसियो़ १: १४ -२०का पूरा भाग देखें)।

१ तिमु २: ४: वह यह चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहिचान लें। परमेश्वर जो इच्छा करेंगे, उन्हें प्राप्त कर लेंगे।

१ तिमु ४: १०: हमारी आशा उस जीवते परमेश्वर पर है; जो सब मनुष्यों का, और निज कर के विश्वासियों का उद्धारकर्ता है।

तितुस २: ११: क्योंकि परमेश्वर का अनुग्रह प्रगट है, जो सब मनुष्यों के उद्धार का कारण है।

इब्रानियों २: ९: पर हम यीशु को जो स्वर्गदूतों से कुछ ही कम किया गया था, मृत्यु का दुख उठाने के कारण महिमा और आदर का मुकुट पहिने हुए देखते हैं; ताकि परमेश्वर के अनुग्रह से हर एक मनुष्य के लिये मृत्यु का स्वाद चखे।

प्रकाशितवाक्य ५: १३: फिर मैं ने स्वर्ग में, और पृथ्वी पर, और पृथ्वी के नीचे, और समुद्र की सब सृजी हुई वस्तुओं को, और सब कुछ को जो उन में हैं, यह कहते सुना, कि “जो सिंहासन पर बैठा है, उसका, और मेम्ने का धन्यवाद, और आदर, और महिमा, और राज्य, युगानुयुग रहे।” मानव जाति की बडी संख्या यदि युगानुयुग तक पिडा में पडी हो तो उपरोक्त घटना असम्भव दिखता है।